Internet vs Intranet | Learning24.in
Internet vs Intranet
क्या आपने कभी सोचा हैं की आप HDFC के ATM से पैसे निकाल रहे हो आपके अकाउंट में 2000 रूपए थे जो बिलकुल अभी निकाले अब आप तुरंत एक सेकंड भी गंवाए दूसरे ATM में जाके बैलेंस चेक करते हो तो आपको बिना किसी देरी के आपके अकाउंट से पैसे निकले हुए दिखा दिए जाते हैं की आप जो पैसे अकाउंट में थे वो निकाल चुके हो.
ऐसा कभी नहीं हुआ की 2-3 ATM से जल्दी जल्दी 2000-2000 रूपए निकाल लें उस से पहले की बैंक हिसाब लगा लें की ये पैसे निकाल लिए इसे घटा के शेष राशि दिखा दें.
बैंक एटीएम 1 सेकंड की भी देरी नहीं करता निकले हुए पैसे को घटाके दिखाने में.
एक बार पैसे निकाल के आप किसी भी एटीएम में जाके चेक कर लो Same Amount दिखायेगा।
इंटरनेट क्या हैं?
इंटरनेट एक पब्लिक नेटवर्क हैं यहां आप घर बैठे कुछ भी जानकारी ले सकते हैं.
गूगल एक पॉपुलर सर्च इंजन हैं जो मोस्टली यूज़ होता हैं किसी भी जानकारी को सर्च करने में.
एक तरह से आप फ्री होते हो किसी भी जानकारी को एक्सेस (Access) करने में.
इंट्रानेट क्या हैं?
चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं... मान लो कुलदीप ने एक दूकान खोली उसकी दूकान 2-3 साल में इतनी चलने लगी की 2-3 लाख महीने का टर्नओवर आने लगा. अब कुलदीप ने उसी नाम से आस पास के एरिया में 3-4 दूकान खोली और सबके पास काउंटर पर लैपटॉप था जिसमे एक सॉफ्टवेयर था की किस दूकान पे कितनी सेल हुई. अब चारो दूकान आपस में इंट्रानेट से कनेक्ट थी क्युकी उनकी सेल आप और हम नहीं देख सकते वो नेटवर्क एक प्राइवेट नेटवर्क बन गया.
एक बैंक में इंट्रानेट ही होता हैं..... यह काफी सेफ नेटवर्क होता हैं क्युकी आम आदमी इस तक पहुंच नहीं सकता और इसलिए ही इसमें वायरस जैसी समस्या नहीं आती.
हर प्राइवेट बड़ी कम्पनि इंट्रानेट यूज़ करती हैं।
जब इन दोनों की बात होती हैं तो एक्सट्रानेट भी एक टर्म सामने आती हैं चलिए इसे भी जान लेते हैं।
बिलकुल सिंपल सी भाषा में बताऊ तो.... मान लो आपके पास इंटरनेट बैंकिंग हैं और आप कंप्यूटर पे आई डी पासवर्ड डालके बैंक में अपना स्टेटमेंट (बैलेंस वगैरह) चेक कर रहे हो तो बैंक का तो प्राइवेट नेटवर्क ही हैं फिर भी कुछ चीज़ें वो आपको एक्सेस करने देता हैं. यहां आप कही बहार बैठे इंट्रानेट एक्सेस कर रहे हो इससे ही एक्सट्रानेट बोलते हैं. नार्मल सी बात हैं इसके लिए आपको इंटरनेट ही यूज़ करना पड़ेगा।
आशा करता हु सब अच्छे से समझ आ गया होगा फिर भी कुछ भूल गया हु तो आप कमेंट में पूछ सकते हो मैं आपके कमेंट का रिप्लाई ज़रूर करूँगा। धन्यवाद!
Comments
Post a Comment