कंप्यूटर टाइपिंग कैसे सीखें??? Learning24.in

टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं?
इस प्रश्न पर हर दूसरे बन्दे का जवाब अलग ही होगा।
यहां मैं मेरे तरीके की बात करूँगा की कैसे आप अपनी टाइपिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं.

टाइपिंग कंप्यूटर सेंटर पर सीखने से अच्छा हैं अपना पुराना कोई लैपटॉप या कंप्यूटर खरीद लें. क्युकी जब आप कंप्यूटर सेंटर पर होते हैं आपका समय 1 घंटे का होगा और जब आपका टाइम ख़तम होने वाला होता हैं तब ही आपका पूरा फोकस टाइपिंग पर होता हैं. घर पर 4 से 5 घंटे टाइपिंग करने से जल्दी टाइपिंग सीखने में मदद मिलती हैं.

टाइपिंग के लिए मार्किट से टाइपिंग की किताबें आती हैं जो सही तरीके से लिखी होती हैं उनमे आपको पहले 4 बटन पे ऊँगली सेट करनी सिखाई जाती हैं उसके बाद धीरे धीरे ऊपर वाली लाइन और बाद में नीचे वाली लाइन सीखाई जाती हैं.

बिना बुक के करना चाहे तो आप बहुत स्लो सा गाना चला लीजिये और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइप करना शुरू कर दीजिये। स्लो गाने में भी शुरुवात में होगा की गाना आगे चला गया और आप पीछे रह गए पर धीरे धीरे आपकी स्पीड पहले से ज्यादा हो जायेगी।
नोट: ध्यान ये रखना हैं की एक ही ऊँगली सभी बटन पर न जाएँ। इसलिए ही उस बुक की ज़रुरत पड़ती हैं.

CISF/ CRPF Typing Test Method
अगर आप इन पेपर की तैयारी कर रहे हो तो आपको अगर ये 30 की स्पीड मांग रहे हो तो आप 35 की प्रैक्टिस करके जाओ तब आपकी वहाँ 30 की आएगी।

वहाँ कीबोर्ड ज्यादातर या 95% TVS के होते हैं जो पीछे से ऊपर उठे हुए होते हैं यह कीबोर्ड 2000रु० का मिलता हैं मार्किट से. ज्यादातर इस कीबोर्ड को आप किसी भी सरकारी दफ्तर में देख सकते हो.

TVS Gold Keyboard

CISF की टाइपिंग शुरू होने से पहले आपको 10 मिनट दिए जाते हैं कीबोर्ड के बटन चेक करने के लिए उस टाइम में आप अपनी थोड़ी बहुत प्रैक्टिस कर सकते हो.

उसके बाद आपको 3 या 4 पेज दिए जाते हैं जिसमे किसी टॉपिक पर कुछ लिखा होता हैं वो आपको टाइप करना होता हैं.

वहाँ अगर आपसे कोई स्पेलिंग गलत लिखी गयी तो वो आप काट नहीं सकते (Backspace) काम नहीं करता उस सॉफ्टवेयर में जिसमे वें टाइपिंग कराते हैं.

मैंने कोशिश की हैं टाइपिंग के विषय में सब कुछ बताने की फिर भी अगर कुछ रह गया हो तो कमेंट करके पूछ सकते हो.

Click Here 👈 to go to Home Page

Comments

Post a Comment