मज़े लेने के लिए ज़िन्दगी पड़ी हैं पहले मज़े लेने के काबिल खुद को बना तो लो | Learning24.in

कोई भी कंपनी एक सॉफ्टवेयर बनाने से पहले बस दो बातें ध्यान रखती है... 
1. जो सॉफ्टवेयर वो बना रही है वो बहुत जल्दी लोगो की समझ में आ जाये (User Friendly हो) और लोग उसके आदि (Addict) हो जाए.
2. वो सॉफ्टवेयर मार्किट में कुछ समय तक अपनी जगह बनाये रखे.

हम सब जानते है कोई भी चीज़ हो, अब गेम की बात कर रहे है तो इसका ही उदाहरण ले लेते हैं अगर आपने कोई ऐसा गेम खेला है जिसका क्रेज लोगो में लगातार बना हुआ है अब तक? तो आप बोलोगे की ऐसा कोई गेम नहीं हुआ जो मुझे 2 साल पहले पसंद था अब भी हैं. हां, मैं बस ये बोल सकता हु की उस टाइम का वो बेस्ट गेम था.

 मैंने SanAndreas से गेमिंग दुनिया में कदम रखा और हां मैं गेम का एडिक्ट हो चूका था उसके बाद मैंने Call of Duty और Need For Speed: Most Wanted खेला, दोनों ही मेरे फेवरेट गेम बन गए.
वाह यार! क्या जन्नत होता था वो टाइम, जब हम गेम की डीवीडी मार्किट से लाते थे और कंप्यूटर पे डीवीडी लगते ही गेम का फर्स्ट इंस्टालेशन व्यू देखने को मिलता था. 👆

GTA SanAndreas

Call of Duty 2 

Need For Speed: Most Wanted

Prince of Percia: Warrier Within

Prince of Percia: The Sands of Time

Call of Duty: Modern Warfare
यें मेरे फेवरेट कंप्यूटर गेम्स हैं...

कुछ समय पहले दुनिया Ludo गेम पे आयी तो सबका फेवरेट गेम वही बन गया.

आप गेम खेल रहे हो कुछ लोग ऐसे भी है जो हर सेकंड ये सोचने में लगे है की कोन सा नया गेम लाया जाए जो इसे पछाड़ दे... उसके बाद Mini-Militia ने काफी लोगो का दिल जीता। आज भी लोग उसकी तारीफ करते हैं.... 

उसके साथ ही मोबाइल की स्क्रीन काफी बड़ी हो गयी तो कंप्यूटर गेमिंग अब मोबाइल गेमिंग बन गयी. ज्यादा लोग मोबाइल से जुड़ गए तो अब सारी मार्किट मोबाइल पे फोकस करती हैं.

PUBG ने काफी जगह बना ली अपने fans की, अभी इसके पूरे वर्ल्ड में 200 मिलियन+ Users हैं. जिनमे से 100 मिलियंस डायरेक्ट प्लेस्टोर से डाउनलोड हैं. कोई चीज़ आज तक ऐसी नहीं बनी जो अपने आप में परफेक्ट हो आप इसकी रेटिंग देख सकते हो 5 न होकर 4.5 है. मैं भी मानता हु यह सबसे जल्दी पॉपुलर होने वाला गेम हैं फिर भी कोई तो होगा जो इसे टक्कर देने की सोच रहा होगा। जी हां इसे टक्कर देने के लिए पहले ही एक गेम जिसका नाम Fortnite है App Store पर अवेलेबल हैं.
Fortnite Game

आज आपके फ़ोन में इन दोनों में से कोई एक या दोनों गेम हो सकते हैं पर जल्दी ही आपके फ़ोन में Call of Duty Mobile जगह लेने वाला है जो PUBG को टक्कर देगा। उसके ग्राफ़िक्स और मिलिट्री लुक काफी अट्रैक्टिव सा लगा जब मैंने उसके ट्रेलर्स देखे। 
फिलहाल ये Coming Soon दिखा रहा है पर जैसे ही रेडी होगा आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर पाओगे।

अभी आप प्लीज थोड़ा रूकिये मैं आपको एक बात बता दूँ...

Music, Games, Movies कोई भी एंटरटेनमेंट की चीज़ हमें एंटरटेन करने के लिए बनी हैं अगर हम उसे अपने फ्री टाइम में या जब मूड बिलकुल सही है या अच्छा समय है तब use कर रहे हैं तो हम सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं.

अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको अपने दिमाग को re-setup करना पड़ेगा।

एक चीज़ ज़िन्दगी में कभी मत भूलना...

Short term Pleasure = Long term Pain
Short term Pain = Long term Pleasure

सब काम करो पर किसी भी चीज़ की लत बहुत बुरी होती हैं.



मान लीजिये आप कोचिंग से पढ़के घर आते हो और घर आने के लिए आपको आधे घंटे बस से ट्रेवल करना पड़ता हैं उस बीच आप बोर न हो उसके लिए घर तक गाने सुन लेते हो जिस से आपका मूड अच्छा रहता है (जो आपको लगता है). असलियत में ये बहुत गलत तरीका हैं आपके घर जाने का. आपको ईरफ़ोन का तो यूज़ ही नहीं करना चाहिए था बस में. चलिए देखते हैं क्यों सही नहीं था उसे यूज़ करना? मान लीजिये अब आपका फोन ऑफ हो गया बैटरी बिलकुल ख़तम अब आपकी बस आ गयी आप बस में बैठ गए पर बोर हो रहे हो पर आपका दिमाग उस समय कुछ एक्टिविटीज कर रहा होगा अगर आपके पास फ़ोन या उसके जैसा कुछ और नहीं है टाइम पास करने को तो आपका दिमाग खुद से ही बातें करने लगेगा जैसे की मौसम कितना अच्छा है आज, घर जाके क्या काम करूँगा, पढाई कैसी चल रही है मेरी, पेपर कितने टाइम बाद हैं? कैसे पास होऊंगा? कैसे पढाई करू? आदि. आप सब अपने फ्यूचर के बारे में सोचोगे पर अगर आपके पास एंटरटेनमेंट का कोई भी तरीका है तो आप सही रस्ते पर नहीं चल सकते।

ये बात सच है की 80 प्रतिशत बच्चो को ये तक पता नहीं होता की आप आज कॉलेज या स्कूल क्यों गए? आपने क्या पढ़ा? वो बस 33 प्रतिशत के साथ पास होके डिग्री इकठ्ठा करते है और बेरोजगारी पर रोते हैं इतनी डिग्री इकठ्ठा करने के बाद भी.

और हाँ earphone तब यूज़ करो जब कोई आपकी बस की सीट के पास फालतू की बकवास कर रहा हो जो आपका दिमाग Distract कर रही हो या जब आपको  दिल से ज़रुरत है गाने सुन ने की.

हमारा देश वर्ल्ड मैप पर जिस जगह है वहाँ सूर्य की सीधी किरणे पड़ती हैं जिसकी वजह से भारत आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा हैं आप तो PUBG या TikTok में बिजी होकर अपना भविष्य खराब कर रहे हो पर कुछ लोग अभी भी अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग करके कुछ बड़ा करने की काबिलियत रखते हैं जो आपको आने वाले टाइम में पता चलेगा। आज से 10-15 साल बाद जब आप किसी बस में सफर कर रहे होंगे तब वहाँ आस पास देखना कोई महंगी गाडी ज़रूर देखने को मिल जायेगी जिससे देखके आपको खुद पर शर्म आएगी और आप पसीना पोंछते हुए अपनी PUBG की सबसे ज्यादा RP होने पर गर्व महसूस करोगे।

अरे भाइयो संभल जाओ, अभी भी टाइम हैं, मत करो समय बर्बाद, इसकी कीमत समझो, गेम सारी उम्र नहीं रहना, थोड़े से मज़े के लिए अपने भविष्य में आपके आने वाले बीवी बच्चो को पसीने पोंछते हुए बस में यात्रा करवाओगे या एक महंगी सी AC Car में, सब आपके ऊपर है.

मैंने बहुत कोशिश की समझाने की प्लीज थोड़ा सा टाइम निकाल कर सोचना की आपका लक्ष्य क्या हैं? ज़िन्दगी में आपको क्या करना हैं?
सुन्दर पिचाई, गूगल के सीईओ
भारत के तमिलनाडु के रहने वाले हैं.
एक महीने की सैलरी 13,89,50,46,120 रूपए (सत्र 2016 के अनुसार)


सत्य नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ
भारत के हैदराबाद के रहने वाले हैं.
एक महीने की सैलरी 1,79,51,53,680 रूपए (सत्र 2017 के अनुसार)

मज़े लेने के लिए ज़िन्दगी पड़ी हैं पहले मज़े लेने के काबिल खुद को बना तो लो.
Thank You!

Comments