मोब लिंचिंग क्या हैं... learning24.in

आज अखबार के हर दूसरे पन्ने पर आप मोब लिंचिंग (Mob Lynching) शब्द पढ़ते हो ये होता क्या है इस पोस्ट में इसके बारे में जो ज़रूरी बातें है वो जानेंगे।

Image Credit: caravandaily.com

Mob का मतलब हम सभी जानते है भीड़ होता हैं और ऐसी भीड़ जो जरा सी बात पर क्रोधित हो सकती हैं.
Mob: a large angry crowd specially one that could easily become violent.

Lynch का मतलब ऐसे समझते हैं की किसी इंसान को बिना किसी लीगल ट्रायल के या बिना कुछ जाने बगैर, भीड़ द्वारा उसपर हमला करना और उसे मौत के घाट उतार देना।

तो Mob Lynch का मतलब हुआ भीड़ हत्या।

आप जानते ही होंगे हाल ही में इंडिया में 2 केस मोब लिंचिंग के सुर्खियों में रहे थे.

2015 का दीमापुर केस
और
2018 का WhatsApp Forward केस 
(अफ़वाहो की वजह से एक इंजीनियर की जान गयी)

सबसे बड़ी समस्या यही है की लिंचिंग को हमारे संविधान में कोई जगह ही नहीं दी गयी हैं की ये होता क्या हैं.

मोब लिंचिंग का मुकदमा चलाना भी आसान नहीं है क्युकी जब एक आदमी को 5000 आदमी मरते हैं तो ये पता लगाना मुश्किल होता है की किसने उससे लात मारी किसने उसे घूँसा मारा।

पुलिस बस FIR लिखती हैं अगर कोई एक सामने आता हैं और केस चलता रहता हैं उस पर.

और पढ़ें...

Comments