आपको सरकारी नौकरी कब मिलेगी। Learning24.in

मैं लगभग 1 साल पहले ही ये सब भड़ास जो मेरे अंदर हैं निकालना चाहता था पर वो कहते हैं ना "कृपया ज्ञान न बांटे यहां सब ज्ञानी हैं." आज भी मैं इस बात को मानता हु पर क्या करूँ भाइयो आपके लिए ही थोड़ा समय निकाला हैं मैं बहुत बड़ा राइटर नहीं हु फिर भी जो कुछ लिखा हैं आपके पास भी टाइम हो तो समझने की कोशिश करना. 

आज के हर नौजवान की परेशानी?
मैं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हूँ पर पेपर का पैटर्न इतना मुश्किल आता हैं की कभी देखा ही न हो. क्या करूँ? कैसे हो पायेगा मुझसे? मेरिट 90 से ऊपर जाती हैं.

जानते हैं क्या है कारण...???

भाइयो मैं आपको एक बात बोलना चाहूंगा अगर आपने ईमानदारी से मेहनत की होती तो आपका सिलेक्शन पक्का था. कही तो कमी रही हैं अब कहाँ कमी रही चलिए कोशिश करते हैं ढूंढ़ने की.

इसका मतलब क्या हैं...??? एक उदाहरण से इसे समझते हैं..
घडी का पेंडुलम 24 घंटे मेहनत करता हैं कभी इधर कभी उधर पर कभी घडी का पूरा चक्कर नहीं लगा पाता क्या आप जानते हो क्यों?

क्युकी उसका कोई लक्ष्य नहीं हैं.

आपके निरंतर मेनहत करने से कुछ नहीं होगा पर आपके सही डायरेक्शन में मेहनत करने से बहुत कुछ हो सकता हैं.

अगर ये बात सच हैं की कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी हैं तो एक 5वीं कक्षा के बच्चे को 12वीं की किताबे दे दो और उसे बोलो टॉप करके दिखाए। क्या वो कर पायेगा?

कारण पता हैं क्यों नहीं कर पायेगा क्योकि हर चीज़ समय मांगती हैं. वो निसंदेह कर लेगा पर 1 साल उस बच्चे के लिए कम हैं.

जो भी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं वो मुझे कमेंट में बताये की क्या आपने अभी तक ये सोचा की आपको अपनी लाइफ में क्या करना हैं? यकीन के साथ कह सकता हु की 90% लोगो का कोई लक्ष्य ही नहीं होगा। अगर नहीं हैं तो अभी खुद को 20 मिनट एकांत में रखें और सोचें की क्या करना चाहिए ज़िन्दगी में जो लोगो की भीड़ से खुद को अलग बना सको.

आप कभी बाजार में जा रहे हो तो आस पास लोगो को देखो महसूस करो उनके जैसे मत बनो.... कुछ ऐसा करो जो कभी खुद को शीशे में देखो और गर्व से बोलो I Love Myself.
मेट्रो में सफर किया है कभी?
जिसमे कुछ काबिलियत होती हैं लोग उसे दूर से देखके ही खुश हो जाते हैं वो अपने साथ एक पॉजिटिव एनर्जी ले के चलते हैं जैसे। मेट्रो की उस भीड़ की तरह मत बनो जो धक्का मुक्की में सुबह शाम सफर करते हैं फिर भी बहुत खुश रहते हैं (वास्तव में वो खुश रहते हैं पर होते नहीं)


चलिए आपको कुछ बातें बताता हु जिनके बारे में आपको एक बार अभी सोचना चाहिए।

मेरा मन पढाई में नहीं लगता?
इस बात का भी आपको ही पता पढाई में नहीं लगता तो कहाँ लगता हैं? पहले इसका जवाब ढूंढे तब आगे बढ़ें।

मेरे कुछ याद नहीं होता। होता भी है तो भूल जाता हूँ. क्या करू?
क्या अपना नाम भूले हो कभी या अपने भाई बहिन या मम्मी पापा का अपने गाँव का नाम या अपने देश का नाम, अपने चाचा का नाम या दिन के 7 दिनों को क्या बोलते हैं..... 

आप बस उससे भूलते हो जिसे आप भूलना चाहते हो.

आपको सबसे बेकार विषय क्या लगता हैं? ज्यादातर लोग गणित बोलेंगे तो इसका ही उदाहरण सुनो।।।
बस मुझे बताना सही है या गलत

पहली बात तो ये की आपने कभी ईमानदारी से उससे पढ़ना नहीं चाहा और पढ़ा भी तो नियमित नहीं रहे.
आज अगर आप रोज़ 2 पेज सवाल हल करो तो क्या कुछ समय में आपको गणित नहीं आएगा।
दुनिया पड़ी हैं आपकी समस्या का समाधान करने के लिए आप समस्या बनाओ तो सही.

सफल होना हैं तो यें तो करना पड़ेगा। अगर आपमें इनमे से कोई एक आदत हैं तो मुझसे लिखवा लीजिये आप एक निश्चित समय में सफलता नहीं पा सकते?
1. हर उस चीज़ को ज़िन्दगी से दूर करो जो आपका दिमाग डाइवर्ट करती हैं.
2. फ़ोन को तभी छूओ जब सही में आपको उसकी ज़रुरत हैं.
3. हर समय गाने सुन ना या मूवी देखना बहुत गलत बात हैं ये तब सही होता हैं जब आप डिप्रेशन में हो.
4. रात को एक घंटा पहले सोना और सुबह एक घंटा जल्दी जागना। रात को ज्यादा देर तक नहीं जागना चाहिए आप सुबह जल्दी जाग सकते हो.
5. हर चीज़ का एक रूटीन बनायें और उससे फॉलो करें।

आपकी असफलता का कारण आप खुद जानते हो. किसी मौलवी से ताबीज़ या किसी मंदिर में मन्नत मांगने से कुछ नहीं होगा जब तक आप उस चीज़ को लाइफ से नहीं हटाओगे जो आपका दिमाग डाइवर्ट करती हैं.

अगर कोई लड़का आपको लगता हैं मेहनत करता हैं पढाई में तो दुआ करो उसे किसी लड़की का नंबर मिल जाये, जिस दिन उसने लड़की से बात करनी शुरू की समझो उसकी सफलता 2-3 साल आगे बढ़ गयी.

इसलिए कहा गया हैं ज़िन्दगी से हर उस चीज़ को हटाओ जो आपका दिमाग डाइवर्ट करती हैं.


होमपेज पर जाएँ

Comments